गंगापार, दिसम्बर 4 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी कला निवासी वीरभद्र कोल ने जिलाधिकारी प्रयागराज को शिकायती पत्र दे कर आवास के लिए धन मांगने की शिकायत की है। आरोप है कि वीरभद्र शासन द्वारा निर्धारित पात्रता सूची में आता है। इसके बावजूद उसका नाम सूची से काटा जा रहा है। आरोप है कि सचिव द्वारा कार्यालय में बुलाकर धन की मांग की जा रही है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जसरा सुनील सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...