सिद्धार्थ, मार्च 10 -- डुमरियागंज। प्रधानंत्री आवास योजना शहरी के तहत किए गए आवेदन की जांच शुरू हो गई है। रविवार को एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से पीएम शहरी आवास के तहत किए गए आवेदनों की जांच की। एसडीएम ने बताया कि आवेदकों के कागजात और स्थलीय जांच पूरी होने के बाद पात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। ईओ ने बताया कि 182 आवेदकों ने आवास के लिए आवेदन किया है। इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान हसन ताकिब, महंत मिश्र, लाल कृष्ण श्रीवास्तव, संजय वरुण, अंबिका प्रसाद, अर्पित, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...