फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कायमगंज ब्लाक के एक गांव के ग्रामीणों ने आवास के नाम पर बीस से तीस हजार रुपये वसूले जाने की शिकायत की है। इसको लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए 20 से 30 हजार रुपया प्रतिवर्ष वसूली की। उन लोगों से वसूली की गयी। आखिरी किस्त आने पर 5 हजार प्रति व्यक्ति की मांग की और कहा कि यह रुपया आगे भी देना होता है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मंाग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...