गाजीपुर, फरवरी 22 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के धर्मागतपुर राजभर बस्ती में गुरुवार की दोपहर बाइक से आए दो युवकों ने अपने को तहसील का कर्मचारी बताते हुए कुंती देवी पत्नी हरिहर राजभर को आवास का झांसा दिया। उसे दो लाख रुपए का फर्जी चेक देकर उसके मंगलसूत्र ,अंगूठी तथा कर्णफूल लेकर फरार हो गए। कुंती देवी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। कुंती देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक बाइक से दो युवक पहुंचे तथा अपने को तहसील का कर्मचारी बताया। यह बताया कि आपके आवास का दो लाख रुपया आया है। उसके बदले में 60 हजार रुपए चाहिए। जब पीड़िता ने नगदी होने से इनकार किया तो उसे बगल में ले जाकर उसका मंगलसूत्र, अंगूठी व लेकर उसका आधार कार्ड व बैंक पासबुक मंगाया। जब वह आधार और बैंक पासबुक लेकर आई तो उसके सामने उसके घर का फोटो खींचकर कहे कि जाओ‌ पासबुक और आधार कार्ड घर म...