बागेश्वर, जुलाई 18 -- जागरूक नागरिक जीवन भारती ने नगर पंचायत गरुड़ पर पीएम आवास आवंटन में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आवास नहीं हैं, वे किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्हें आवास नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि जिन लोगों के पक्के मकान हैं। उन्होंने अपने मकान किराए पर लगाए हैं, उन्हें आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के कर्मचारी पात्र व्यक्तियों के आवेदन फाइलों में दबाए बैठे हैं। अपात्र लोगों को आवास आवंटन किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच किए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर नगर पंचायत के ईओ अनुज कुमार का कहना है कि पूर्व में चयनित लोगों को ही आवास दिए जा रहे हैं। पूरी कार्रवाई व शपथ पत्र लेने के बाद ही आवास आवंटित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...