आगरा, अप्रैल 24 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय संस्थानों के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर तीन अप्रैल कर दिया है। आवासीय संस्थानों के साथ-साथ बीएससी कृषि, एलएलबी, बीए-एलएलबी और बीएड के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। विवि के आवासीय संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा मई में होनी है। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रम के छात्रों के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही बीएससी कृषि और एमएससी कृषि सम सेमेस्टर, एलएलबी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और बीए एलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय , पंचम मुख्य और पुनर्परीक्षा, ...