धनबाद, जून 6 -- धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला चयन समिति की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों सहित 12 पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उपायुक्त ने चयन प्रक्रिया समय पर पूरी कर चयनित शिक्षकों एवं कर्मियों के बीच 15 अगस्त 2025 को नियुक्ति पत्र का वितरण करने का निर्देश दिया। विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी विज्ञान एवं गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं कंप्यूटर के पद के लिए पूर्णकालिक शिक्षक / शिक्षिका, आदेश पाल, मुख्य रसोईया तथा सहायक रसोईया के पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 ...