रांची, जनवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को बरियातू स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व यहां उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी राकेश रंजन ने मां सरस्वती की आराधना की। उपायुक्त ने विद्यालय छात्रावास का निरीक्षण कर रसोई, आवासीय कक्ष, स्नानागार व शौचालय समेत समग्र अपग्रेडेशन के निर्देश दिए। विद्यालय को वाद्य यंत्र भी उपलब्ध कराए गए। वहीं, कचहरी चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर भी उपायुक्त, एसएसपी समेत वरीय अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें साहस, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणादायी मिसाल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...