बांका, सितम्बर 2 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ताराकूरा मोड़ स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक सह बालिका प्लस-2 उच्च विद्यालय का चारदीवारी फांद कर तीन छात्रा फरार हो गई। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी ने बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रंजना कुमारी ने बताया कि सोमवार की सुबह मॉर्निंग सभा में तीनों अनुपस्थित पाई गई। इसके बाद तीनों छात्राओं की खोज बिन शुरू हुई। अंत में सीसी टीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला की तीनों छात्राएं रविवार की 12 बजे से एक बजे रात के बीच एक एक कर चार दिवारी फांद कर विद्यालय से फरार हो गई। इसके बाद चत्राहन और डूमरडीहा गांव जाकर तीनों के अभिभावक को सूचना दी गई। लेकिन तीनों छात्राएं घर पर भी नहीं मिली। प्रधानाध्यापिका ने प्राथमिकी में कही है कि ऐसा प्रतीत होता है की किसी...