सहरसा, जनवरी 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। अमरपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त गौरव कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे ने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में अधिकारियों ने छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और आत्म विश्वास के महत्व पर जोर देते हुए निरंतर आगे बढने के लिए प्रेरित किया ।समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वागत गान, पारंपरिक नृत्य, हास्य नाटक, मनोरंजनात्मक गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस समारोह का मुख्य आकर्षण साइंस प्रोजेक्ट , डीएनए हेलिक्स माडल , वाटर प्यूरीफायर सिस्टम एवं चन्द्रयान 3 लॉचिंग सिस्टम रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीडीसी एवं श...