गंगापार, जुलाई 25 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय मेजा खास व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता उबड़-खाबड़ होने से अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती हैं, जो अभिभावक एक बार अपने बेटे व बेटियों को देखने व नामांकन कराने के लिए उक्त कॉलेजों में पहुंचता है, जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को कोसता है। मेजा कोरांव मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी सड़क जंगल के बीच से होकर जाती है। रास्ता अनगढ़ पत्थर से बनाया गया है, जो जगह-जगह एक फीट तक बैठ गया है। रास्ता पर गढ्ढा बन जाने से चार पहिया वाहन जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं, उनकी बाड़ी लड़ जाती है, कभी-कभार एक्सल टूट जाता है। सप्ताहभर पहले रास्ते को डामरीकरण कराए जाने को लेकर जवाहर नवोदय के प्राचार्य प्रमोदकुमार मिश्र एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप ...