मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- गांव नसीरपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों पर झोपड़ी में आग लगाने और आवासीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम नसीरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव में ग्राम समाज की भूमि पर उसके दादा के नाम आवासीय जमीन का पट्टा लगभग 40 साल पहले हुआ था, तभी से उसका परिवार वहां पर रहता आ रहा है। उसकी कच्ची दीवार पर कुछ लोग झोपड़ी डाल रह रहे हैं। उनके पशु भी उसी में बंधे हुए हैं। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी और दीवार गिराकर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने का प्रयास किया है। उसका कहना है कि उसके पशु भी खुले में बंधे हुए हैं। पशु चोरी होने की आशंका भी जताई ...