नोएडा, मई 27 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण की नई आवासीय योजना को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस योजना के तहत 200 मीटर के भूखंडों के लिए 61951 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिनमें से 53384 ने पंजीकरण शुल्क जमा करा दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में निवेश और आवास की अपार संभावनाएं हैं। इससे पहले आई योजना में दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था, इस बार भूखंडों का क्षेत्रफल बड़ा था, साथ ही संपत्ति दर भी पहले के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक है, लेकिन इस बार भी काफी संख्या में लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। जिससे ड्रा प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते यमुना क्षेत्र में रियल एस्टेट की संभावनाएं और भी बढ़ गई ...