नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) एक बार फिर आवासीय भूखंड की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सेक्टरों में जमीन की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी भूखंडों का आकार और संख्या तय नहीं की गई है। इस योजना में दो सौ वर्गमीटर से छोटे आकार के भूखंड शामिल होंगे। दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय सहित अन्य श्रेणी के भूखंडों मांग बढ़ गई है। हर किसी का सपना एयरपोर्ट के आसपास कारोबार शुरू करने और मकान बनाने का है। पूर्व में लाई गई आवासीय योजनाओं में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद प्राधिकरण ने फिर से योजना लाने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी के मुताबिक आगामी आवासीय योजना सेक्टर- 15सी में आ सकती है।...