गंगापार, अप्रैल 15 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। बीते शनिवार की रात करछना के इसौटा गांव में दलित मजदूर की निर्मम हत्या के तीसरे ही दिन शासन प्रशासन की ओर से आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र पीड़ित परिवार को दिया गया। मंगलवार को दूसरी बार गांव पहुंचे विधायक पीयूष रंजन निषाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद् का आश्वासन भी दिया। साथ ही आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान विधायक ने मृतक की माता-पिता दोनों बेटे और बड़ी बेटी से मुलाकात की। परिजनों को आवासीय पट्टा, दो प्रधानमंत्री आवास, पारिवारिक योजना के तहत 30 हजार, मृतक आश्रित योजना के तहत बच्चों को चार हजार रुपये प्रतिमाह की मदद् देने का प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा पीड़ित परिवार को कृषि के लिए पट्टा देने और मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दिये जाने क...