वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वीडीए के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने भेलूपुर, नगवां, विनायका, कमच्छा, बिरदोपुर और बृजइन्क्लेव कॉलोनी में निरीक्षण किया। बृजइनक्लेव कॉलोनी में गाजीपुर के शासकीय डॉक्टर राजकुमार सिंह आवासीय नक्शे पर होटल का निर्माण करा रहे थे। इस पर भवन सील किया गया। इसके साथ ही भेलूपुर वार्ड के बैजनत्था (बिरदोपुर) में बिना मानचित्र पास कराए तीसरे तल के निर्माण पर अनिल आहूजा भ‌वन को सील किया गया। बैजनत्था में प्रिन्स वर्मा 800 वर्गफीट के क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करा रहे थे। मकान को सील कर दिया गया है। यहीं के अजीत कुमार साह 600 वर्गफीट के क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण कर रहे थे। इसे भी सील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...