मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम आवारा कुत्तों और पशु को पकड़ने का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने अलग-अलग वार्डों में अभियान चलाकर 22 आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की। पकड़े गए आवारा कुत्तों में फीमेल डॉग की संख्या 6 है। सभी को मैनाठेर में बनाए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजा गया। इसके अलावा दो आवारा पशु को भी गौशाला भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...