हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- राठ। कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर रविवार को चिल्ली गांव से आए अधेड़ को आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया। आसपास के लोगों ने सांड को भगाया और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह सोमवार दोपहर राठ से दूध-सब्जी लेकर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचा। जहां पर समोसे खाने लगा। तभी उसकी बाइक में आवारा सांड मुंह मारने लगे। जिसे वह भागने पहुंचा तो सांड ने सींग से उठाकर प्रमोद कुमार को पटक दिया और उसे मारने लगा। शोर सुनकर उपस्थित लोगों ने सांड को हांक कर भगाया और प्रमोद कुमार को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...