मेरठ, मई 28 -- सरधना। झिटकरी गांव में आवारा सांड का आतंक छाया हुआ है। अब तक वह कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। सोमवार को खेत से लौट रहे मां-बेटे पर सांड ने हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कई अन्य लोगों पर भी हमला किया गया। लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा गोवंशों ने उत्पात मचा रखा है। वे आते जाते लोगों पर हमला कर रहे हैं। साथ ही खेतों में खूब नुकसान कर रहे हैं। सोमवार को एक सांड ने विशाल पुत्र रतन सिंह तथा शिमला पत्नी रतन सिंह पर हमला कर दिया था। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे औ...