दरभंगा, नवम्बर 28 -- लहेरियासराय। अवारा सांड के आतंक से शहर के वार्ड 45 और 46 के लोग दहशत में हैं। आवारा सांड अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। गुरुवार को वार्ड 45 सुंदरवन के सुरेंद्र साह और वार्ड 46 कबिलपुर के कौशल कुमार को सांड ने पटककर घायल कर दिया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद राजू पासवान ने इसे लेकर नगर आयुक्त को आवेदन भी दिया है। आवेदन में आवारा सांड से निजात दिलाने का निवेदन किया गया है। कबिलपुर के श्रीदेव नारायण झा की मौत कुछ दिन पूर्व सांड के घायल करने से हो गयी थी। कबिलपुर के डॉ. आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे शहर में आवारा पशुओं का आतंक है। सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्जा है। कुछ दिनों पूर्व मेरे पिता जी घर से दुकान जाने के लिए निकल...