बदायूं, नवम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विचोला टप्पा जामिनी के मजरा अलीगंज में आवारा सांड का कहर पनप रहा है। मंगलवार को आवारा सांड ने गांव के अतुल पुत्र कल्याण सिंह पर खेत से आते समय हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को बचाकर उसका उपचार कराया। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार ग्राम पंचायत के प्रधान को ग्रामीणों ने सांड को पकड़वाने की शिकायत की है। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। खूंखार सांड के डर की वजह से किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...