हरदोई, दिसम्बर 5 -- बेहटागोकुल। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के भदौना गांव में घर के बाहर लकड़ी लेने जा रही महिला को शुक्रवार की दोपहर सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरोनिया गांव निवासी सत्यपाल ने अपनी बेटी नीलम की शादी 20 साल पहले बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के भदौना गांव निवासी अनिल से की थी। नीलम के दो बेटे और तीन बेटी हैं। मृतका के देवर शिव शर्मा ने बताया कि भाभी नीलम दोपहर लकड़ी लेने घर के बाहर सड़क पर जा रही थी। तभी आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। जानकारी पाकर भाभी को इलाज के लिए लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। बेहटा गोकुल थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...