हरदोई, दिसम्बर 5 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर गांव में गुरुवार को सांड़ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, सुशील गुरुवार दोपहर तीन बजे खेत से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक सांड़ ने अचानक उनपर हमला बोल दिया। सींगों से शरीर के कई हिस्सों में हमला कर पटका। इस हमले में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सांड़ भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। हालत में कुछ सुधार के बाद शाम को उन्हें घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के कुछ ही समय बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। देर रात सुशील की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह जब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को म...