सीतापुर, अप्रैल 22 -- अटरिया। थाना क्षेत्र के नयागांव में एक आवारा सांड़ ने आतंक मचा रखा है। दो दिनों में सांड़ ने चार लोगों को घायल कर दिया। मंगलवार को कृष्ण कुमार (60), जगदीश सिंह (70), बंगाली गौतम (55), परमेश्वर गौतम (57) को आवारा सांड़ ने पटक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कृष्ण कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...