मथुरा, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान में सात दिवसीय पशु जन्म नियंत्रण (श्वान कल्याण एवं जनस्वास्थ्य जागरूकता) विषय पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन वैज्ञानिक एवं मानवीय दृष्टिकोण से आवारा श्वान की जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया गया। पशु कल्याण बोर्ड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से कुलपति डॉ. अभिजित मित्र के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण 16 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पशुचिकित्सकों को श्वानों की जनसंख्या नियंत्रण, पशु कल्याण एवं जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्यतन ज्ञान एवं व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुज...