मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भांवा बाजार में शनिवार को आवारा बंदर ने हमला कर आठ लोगों को जख्मी कर दिया। पीड़ितों ने मड़िहान निजी अस्पताल में उपचार कराया। ग्रामीणों ने वन विभाग से आवारा बंदर को पकड़वाने की मांग की है। बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को एक आवारा बंदर भावां बाजार में पहुंचकर आंतक मचाने लगा। बंदर ने कुंदरुफ गांव में अपने खेत में काम कर रहे 80 वर्षीय देवपुरा गांव निवासी फुनई सिंह पर हमला कर दिया। जिससे वें जख्मी हो गए। बंदर भावां गांव निवासी 45 वर्षीय लाडो, 19 वर्षीय नाजिया, कुंदरुफ गांव निवासी 13 वर्षीय आफरीन, तीन वर्षीय आयुष, 56 वर्षीय कमला देवी व राहगीर 25 वर्षीय संजय, 34 वर्षीय कुंवर सिं...