बुलंदशहर, अगस्त 20 -- खुर्जा संवाददाता। खुर्जा शिकारपुर रोड पर मंगलवार की देर रात आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी। शिकारपुर के चैनपुरा निवासी सतीश, रघुनाथ, महेश और कल्याण खुर्जा में मजदूरी करने आते हैं। मंगलवार की देर शाम चारों ही लोग एक ही बाइक पर बैठकर मजदूरी करके घर वापस जा रहे थे। जैसे ही चारों लोग खुर्जा शिकार पर रोड पर गांव सेमडा के निकट पहुंचे, तभी सड़क पर खड़े एक बेसहारा पशु से उनकी बाइक टकरा गई। बाइक टकराने के बाद चारों ही लोग सड़क पर गिरकर मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों ने निजी अस्पताल में उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...