पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता के रहने वाले विनोद कुमार ग्राम प्रधान हैं। सोमवार को विनोद कुमार अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ पूरनपुर से वापस घर जा रहे थे। खुटार हाईवे पर मोहनपुर जप्ती के पास सड़क पर जा रहे आवारा पशु से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में ग्राम प्रधान विनोद कुमार और उनकी पत्नी शकुंतला देवी घायल हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंच गई। ईएमटी मनीष कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद दंपति को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...