पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर, संवाददाता। पूरनपुर-बंडा हाईवे पर शाहबाजपुर गुरुद्वारा के पास बहन को ससुराल से लेकर लौट रहे युवक की बाइक को आवारा पशु ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से युवक को गंभीर हालत में पीलीभीत रेफर किया गया। सिमरिया अजीतपुर बिल्हा निवासी सर्वेश पुत्र रमाकांत शुक्रवार की देर शाम अपनी बहन नीरज देवी को उसके ससुराल, खासपुर जमुनिया (थाना माधोटांडा क्षेत्र) से लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे लोग शाहबाजपुर गुरुद्वारा के पास पहुंचे, तभी हाईवे पर अचानक सामने आए एक आवारा पशु की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में दोनों भाई-बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और परिजनों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्ट...