रुद्रपुर, अगस्त 12 -- खटीमा। आवारा पशु लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुके है आए दिन आवारा पशुओं से टकराकर दो पहिया वाहन चोटिल हो रहे है।शनिवार को भी एक फौजी अपनी बाइक से टकराकर काल के गाल में समा गया।प्रशाशन और सरकारी मशीनरी इसका उपाय निकालने में असमर्थ रहे है।खटीमा में मेलाघाट रोड,पीलीभीत रोड ,सितारगंज ,टनकपुर रोड पर सैकडो आवारा पशु घूम रहे है हालत ये है कि अब गलियों में भी आवारा पशु भोजन की तलाश में भटकने लगे है। खेतों में जहां किसानों को फसल का नुकसान हो रहा है वही सड़क दुर्घटनाओं से लेकर लोगों को सींग से उठा कर पटकने से लोग घायल हो रहे है और मौत का शिकार हो जा रहे है।लोग दूध नहीं देने पर पशुओं को जंगलों में सड़को पर छोड़ दे रहे है जिनकी संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ एक बहुत चिंताजनक बात और सामने है कि अचानक से शहर में सांड ...