रुडकी, फरवरी 2 -- ग्राम खड़खड़ी दयाल में शनिवार देर शाम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव की सड़क पर घूम रहे एक लावारिस पशु पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल के पशु पर किसी ने हमला किया। पशु की आवाज सुनकर कुछ गांव वाले घरों से बाहर आए तो देखा कि पशु लहूलुहान हालत में खड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...