संभल, अप्रैल 27 -- आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना बनियाठेर के गांव मानकपुर नरौली निवासी वेदराज पुत्र सुखवीर सिंह चन्दौसी के बदायूं रोड स्थित एक गैंस एंजेसी पर सेल्समैन है। रोजना की तहर रविवार की सुबह 7 बजे वह अपने काम के लिए घर से बाइक लेकर निकला। जैसे ही वह गांव भुलावई के पास पहुंचा तो अचानक खेतो से निकलकर आये आवारा पुश से बाइक टक्करा कर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...