बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बेसहारा गोवंश से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। बावली गांव की देसू पट्टी के रहने वाला मुन्ना दूध बेचने का काम करते था। मंगलवार को वह बड़ौत में दूध बेचकर घर आ रहा था। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर अचानक सामने आए बेसहारा गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई। इससे मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे नगर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुन्ना की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गोशाला में छोड़ने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...