लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- थाना भीरा क्षेत्र के गांव रामदीनपुरवा निवासी एक युवक रविवार की रात करीब आठ बजे पड़रिया कस्बे से घर का जरूरी सामान खरीदकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह मलूकापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था, अचानक आवारा पशु की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भीरा क्षेत्र के गांव रामदीनपुरवा निवासी शिवचन्द्र का 25 वर्षी बेटा अतीस कुमार रविवार की रात करीब आठ बजे बाइक से पड़रिया कस्बे से घर का जरूरी सामान खरीदकर वापस लौट रहा था। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि मलूकापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास आवारा जानवर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...