फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल में जंगली व आवारा पशुओं से नष्ट होने वाली फसलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार जंगली व आवारा पशु से नष्ट होने वाली फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करें। जिससे बड़ी संख्या में हर साल क्षति झेलने वालें किसानों का राहत मिल सकें। सांसद ने कहा कि फतेहपुर समेत आसपास के जिलों में आवारा व जंगली जानवर किसानों के लिए बड़ी समस्या है। हर साल जंगली व आवारा जानवर किसानों की बड़े तादात में फसलों को नष्ट कर देते है। सरकार आवारा व जंगली जानवरों से नष्ट होने वाली फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करें। फसल बीमा के तहत ऐसी फसलें कवर होने से बड़े पैमाने में प्रभावित किसानों का लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने...