बगहा, नवम्बर 23 -- नरकटियागंज, हिसं। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज में नागरिक सुविधाओं की बढ़ोतरी समेत आवारा पशुओं द्वारा नागरिकों पर किए जा रहे जानलेवा हमले आदि को लेकर शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की एक बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश राज ने की।संचालन मंच के अध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने किया। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में जर्जर धर्मशाला तथा सार्वजनिक सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि शहरी क्षेत्र में तीन धर्मशाला होने के बावजूद उनकी हालत जर्जर होने से नागरिकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। मंच के सदस्यों ने कहा कि नगर क्षेत्र में गौशाला उपलब्ध है किंतु गाय रखने एवं उनकी देख रेख की उचित व्यवस्था नहीं होना नागरिकों को आहत कर रहा है। इसको लेकर आन्दोलन किया जाएगा। नगर प्रशासन की उदासीनता से लोग हैरान हैं। सदस्यों न...