बक्सर, अक्टूबर 8 -- समस्या ब्रह्मपुर नगर पंचायत में आवारा पशुओं का बढ़ा आतंक नगरवासियों को राहत दिलाने के लिए नहीं हो रही पहल रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत ब्रह्मपुर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक कायम है। पशुपालकों द्वारा अपनी मवेशियों को पूरे दिन खुले में छोड़ दिया जाता है। इससे वे मैदान या खेत-बधारों की तरफ न जाकर मुख्य बाजार व मंदिर परिसर की तरफ भ्रमण करने लगते हैं। मवेशियों के खुले में विचरण करने से श्रद्धालु और आम राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ये मवेशियां कभी-कभी राहगीरों पर हमला करने के लिए भी दौड़ जाती हैं। इससे आमजनों में भय एवं दहशत का माहौल कायम रहता है। हैरत की बात यह है कि आवारा पशुएं बीच सड़क पर वाहनों के सामने ही खड़ा हो जाते हैं, जिससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन पशुओं के आतंक से ...