सीतापुर, जून 3 -- कल्ली, संवाददाता। आवारा जानवर को बचाने में हुए सड़क हादसे में एक बार फिर एक जान ले ली। संदना थाना क्षेत्र के मंगलम चौकी के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 20 साल के नौजवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रोड पर खड़े सांड से जा टकराया, जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा सिधौली मिश्रिख रोड स्थित संदना थाना के मंगलम पुलिस चौकी के पास हुआ। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची संदना पुलिस ने घायल राजकुमार पुत्र रामेश्वर (20) वर्ष निवासी रामपुरवा थाना मछरेहटा को सिधौली सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है रविवार को राजकुमार मिश्रिख की तरफ से सिधौली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक रोड ...