हरदोई, नवम्बर 11 -- बेनीगंज। विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत नयागांव देवरिया में आवारा जानवरों की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर सुबह-शाम दर्जनों आवारा पशु सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा जानवर न केवल वाहनों से टकराकर हादसे करा रहे हैं, बल्कि खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को भी चौपट कर रहे हैं। स्थिति यह है कि किसान रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अहिरोरी ने बताया कि ग्राम पंचायत नयागांव देवरिया में गौशाला का अभाव है। इससे जानवर खुले में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन जानवरों को अन्य ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...