पौड़ी, सितम्बर 12 -- नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने शहर में लावारिस गोवंशों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। समिति ने पशुपालन विभाग के अफसरों को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। शनिवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने पशुपालन विभाग के परियोजना निदेशक डा. डीएस बिष्ट से मुलाक़ात की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में आवारा गोवंशों से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा गौवंशों की संख्या बढ़ने से आए दिन वाहन दुर्घटना में लोग चोटिल हो रहे है। साथ ही बुजुर्गो, स्कूली बच्चों के साथ ही शहरवासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि आवारा गौवंशों की समस्या को लेकर नगरपालिका को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं...