संभल, नवम्बर 9 -- संभल। आवारा पशुओं से पहले ही परेशान किसान अब नीलगायों के झुंडों से बेहाल है। दिन में खेत जोतते हैं, और रात में चौकीदारी करते हैं। लेकिन इसके बावजूद फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रहीं। गांव-गांव नीलगायों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसानों की मेहनत की फसल कुछ ही दिनों में चौपट हो जाती है। गेहूं, आलू, सरसों जैसी फसलें नीलगायों की सबसे बड़ी शिकार बन रही हैं। कई किसानों ने बताया कि नीलगायों के बड़े-बड़े झुंड रात के अंधेरे में खेतों में घुस आते हैं और पूरी फसल रौंद देते हैं। हम रात भर डंडा लेकर खेत पर पहरा देते हैं। किसानों का कहना है कि वे बार-बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...