मेरठ, मई 15 -- नगर निगम में टीपीनगर गुप्ता कॉलोनी की जनता ने नगर निगम के अधिकारियों से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने के लिए प्रदर्शन किया। गुरुवार को टीपी नगर गुप्ता कॉलोनी के साथ ही बागपत रोड के आस पास कॉलोनी के लोग नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। जनता का कहना है कि अधिकारी फोन तक नहीं उठाते, शिकायत दर्ज कराओ तो कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अधिकारियों की लापरवाही शहर की जनता पर भारी पड़ रही है। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने कहा कि शहर में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। जिस जगह से शिकायत आती है टीम को वहां भेजा जाता है। अभियान चलाया हुआ है जल्द ही शहर की जनता को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...