रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को शहर के अंदर एक व्यक्ति पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। शहर निवासी अलीम शाह खां पर सोमवार को आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। अलीम शाह खां दोपहर के समय कुछ सामान लेकर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। कटरा जलालउद्दीन मोहल्ले के पास आवारा कुत्तों ने अलीम शाह खां को घेर लिया। यहां कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें अलीम शाह खां जख्मी हो गए। उनका निकट के एक क्लीनिक में उपचार कराया गया है। इधर, नगर पालिका प्रशासन कुत्तों को पकड़ने में असफल साबित हो रहा है। पालिका प्रशासन की मानें तो आगामी दिनों में कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...