समस्तीपुर, मई 10 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर आवारा कुत्तों ने चार लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी राम प्रकाश महतो, रामदेव झा, शिवम कुमार, पवन कुमार यादव हैं। इन्हें डाग बाइट की प्रथम डोज दी गई है। उन्होनें बताया कि पूर्व के विभिन्न डोज वाले 24 लोगो को भी वैक्सीन दी गई है। वहीं आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में भारी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...