शामली, अक्टूबर 12 -- हसनपुर लुहारी में शनिवार को एक बेसहारा गाय पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने गड्ढा खुदवाकर गाय का अंतिम संस्कार किया। गांव हसनपुर लुहारी मे आवारा कुत्तों का अंताक बढता जा रहा है। कुत्ते कभी बच्चों तो कहीआवारा गौ वंशों को अपना शिकार बना घायल कर रहे हैं। हसनपुर लुहारी कादरगड मार्ग पर एक गाय के कई दिनों से घूम रही थीशुक्रवार दोपहर मे आवारा कुत्ते गाय का पीछा कर रहे थे जैसे ही गाय रामदास सैनी के खेत पर पहुँची तो एक गढ्ढे मे गिर गई । कुत्तो ने गाय पर हमले कर गंभीर घायल कर दिया। खेत मे काम कर रहे किसान रामदास गाय को बचाने के लिये दौड़े परन्तु कुत्तों ने गाय को नहीं छोड़ा कुछ ओर किसानो के आने पर कुत्ते भाग गये गंभीर घायल गाय ने कुछ देर बाद दम तौड दिया । किसानों का आरोप है कि बेसहारा गोव...