नई दिल्ली, मई 14 -- बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद अपने एक मैसेज की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, टीनू का जो मैसेज वायरल हो रहा है उसमें टीनू आवारा कुत्तों पर हॉकी से हमला करने की बात कर रहे हैं। टीनू के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और एनिमल राइट एक्टिविस्ट्स का गुस्सा फूटा है। लोग टीनू आनंद को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं, टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है। कुत्ते पर हमले वाले मैसेज पर क्या बोले टीनू आनंद? अब इस पूरे मामले को लेकर टीनू आनंद ने अपना पक्ष रखा है। द फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत के दौरान टीनू ने कहा, "मेरा बिलकुल यही मतलब था क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट गई और पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है और इसमें करीब 90,000 रुपये खर्च हो गए हैं। हमारी सोसाइटी में...