सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- भदैंया, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के मिश्रौली गांव में गुरुवार की सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने दो स्कूली बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार की सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय जा रहे छात्र मनजीत और शिवम पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। दोनों बच्चों के कपड़े फट गए और उन्हें चोटें आईं। इससे पहले भी दो दिन पूर्व अमन नामक बालक को कुत्तों ने दौड़ाकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते अक्सर सड़क और गलियों में झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार, बेलासदा, पखरौली, अभियाकला, सलाहपुर, और मझिलेगांव सहित दर्जनभर गांवों में आवारा कुत्तों...