लखनऊ, अगस्त 18 -- आवारा कुत्तों को क्रूरता से बचाने के लिए रविवार को इको गार्डन में जुटे शहर के पशु प्रेमियों ने प्रदर्शन किया। इन्हें कहीं शेल्टर होम में न रखने की मांग की। मानव शृंखला बनाई। इको गार्डन में आकाश प्रसाद और कामना पाण्डेय के नेतृत्व में जुटे करीब 200 पशु प्रेमियों ने बेजुवानों को क्रूरता से बचाने की मुहिम तेज करने का संकल्प लिया। इसके अलावा पशु-पक्षी प्रेमियों ने लोहिया चौराहे से 1090 तक पैदल मार्च निकाला। चारू, नेहा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...