शामली, मार्च 16 -- क्षेत्र के गांव लांक निवासी बाईक सवार युवक को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के गांव लांक निवासी अमित देर गुरूवार देर रात्रि अपनी बाईक पर सवार होकर हाईवे से होते हुए अपने घर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही था, तो इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। अमित को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमित ने आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है, जो रात्रि में ग्रामीणों पर हमला कर रहे है। अमित ने बताया की गांव से बहार ही मृतक पशुओं के अवशेष डाले जाते है जहां पर करीब 20 कुत्तों का झुण्ड लोगों पर हमले व एक्सीटेन्ट का कारण बन रहे है। पिछले दिनों भाई अजीत भी आवारों कुत्तों के ह...