पीलीभीत, सितम्बर 22 -- बीसलपुर। गांव से लेकर शहर तक आवारा कुत्तों की दहशत बनी हुयी है। रविवार को आधा दर्जन लोगों को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीसलपुर में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। घर से बाहर निकलते ही लोगों को कुत्ते भौंकने लगते हैं। कुत्तों को पकड़ने या उनको नियंत्रत करने को जिम्मेदार प्रयास नहीं हो रहे हैं। गांव साबेपुर में आवारा कुत्ते ने रामबेटी पत्नी गेंदन लाल, गांव ढकवारा में संतोष पुत्र शिवदयाल, मोहल्ला ग्यासपुर में अर्ष पुत्र सुरेंद्र सहित आधा दर्जन ग्रामीणों को हमलाकर घायल कर दिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कुत्तों से हमलों से घायल लोगों की सरकारी अस्पताल में संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. ले...